दिवाकर ( राहुल पांडेय ),संवाददाता


धीना | विकास खण्डबरहनी  के अमडा विद्युत उपकेंद्र से इन दिनों बिजली की आपूर्ति लो वोल्टेज से आने की वजह से किसानों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है ।किसान नेता रतन सिंह ने बताया की आज भगवान इन्द्र के कोप से किसान परेशान है तो दूसरी ओर विद्युत विभाग भी किसान के कोढ़ पर खाज का काम कर जिससे किसानों को धान की नर्सरी व लगाई गई उपज को बचाने में पसीना छूट रहा।उन्होंने बताया की विधुत फीडर अमडॉ से सभी फीडरों को लो वोल्टेज की विजली आपूर्ति हो रही जिससे किसानों का पंपिग सेट नही चल पा रहा उन्होंने सरकार से मांग किया है की विद्युत की समस्या से जल्द निजात दिलाये जिससे किसान अपनी उपज की सिचाई करके बचा सके।